New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/19/ZhP7jrD3lXaOhTkHthRS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नई दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यातायात व्यवस्था के बारे में डीसीपी ट्रैफिक सौरभ चंद्रा ने कहा, "दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक व्यवस्था की है। हमने अपने ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। हमने शहर में रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी जारी की है।"
#WATCH | Delhi | On traffic arrangements ahead of the oath-taking ceremony of new Delhi CM, DCP Traffic, Saurabh Chandra says, "The Delhi Traffic Police have made elaborate arrangements for the oath-taking ceremony to be held tomorrow. We have issued a traffic advisory on our… pic.twitter.com/AMyjzNR7i8
— ANI (@ANI) February 19, 2025