/anm-hindi/media/media_files/2025/03/10/ev3JOp7XfmcSE5CDzaai.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, "देश में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है। बिहार की जनता को विश्वास है कि यह गठबंधन बिहार को विकसित राज्य बना सकता है।"
उन्होंने यह भी कहा, "राजद वह पार्टी है जिसने बिहार को बदनाम करने के लिए बिहार को 'जंगल राज' का नाम दिया। इसलिए, एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में आसानी से 225 से अधिक सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी।"
#WATCH | Delhi: On RJD leader Tejashwi Yadav's statement, Union Minister Chirag Paswan says "The double engine government is being led by Prime Minister Modi at the national level and Nitish Kumar at the state level. Today the public believes that this is the alliance that can… pic.twitter.com/63hcfYTBdQ
— ANI (@ANI) March 10, 2025