एनडीए नेताओं ने लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना !

एनडीए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जिस शहाबुद्दीन ने 75 से अधिक जघन्य हत्याओं से सिवान की धरती को लहूलुहान किया, उसके बेटे को टिकट देकर लोगों में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Breaking News

Breaking News

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनडीए नेताओं ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वे बिहार में एक बार फिर से ‘जंगलराज’ लाना चाहते हैं।

एनडीए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जिस शहाबुद्दीन ने 75 से अधिक जघन्य हत्याओं से सिवान की धरती को लहूलुहान किया, उसके बेटे को टिकट देकर लोगों में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

बयान में यह भी कहा गया कि जहां महागठबंधन बिहार को फिर से अराजकता की ओर ले जाना चाहता है, वहीं एनडीए गठबंधन ने भारतीय सिविल सेवा छोड़कर राजनीति में आए आनंद मिश्रा को टिकट देकर बिहार को सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाने का संदेश दिया है।