/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनडीए नेताओं ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वे बिहार में एक बार फिर से ‘जंगलराज’ लाना चाहते हैं।
एनडीए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जिस शहाबुद्दीन ने 75 से अधिक जघन्य हत्याओं से सिवान की धरती को लहूलुहान किया, उसके बेटे को टिकट देकर लोगों में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
बयान में यह भी कहा गया कि जहां महागठबंधन बिहार को फिर से अराजकता की ओर ले जाना चाहता है, वहीं एनडीए गठबंधन ने भारतीय सिविल सेवा छोड़कर राजनीति में आए आनंद मिश्रा को टिकट देकर बिहार को सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाने का संदेश दिया है।
लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि वो बिहार में फिर से जगंलराज लाना चाहते हैं।
— BJP (@BJP4India) October 24, 2025
जिस शहाबुद्दीन ने 75-75 जघन्य हत्याओं से सिवान की भूमि को लहूलुहान किया, उस शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर लोगों को डराना चाहते हैं।
ये यही बताता है कि महागठबंधन… pic.twitter.com/uiyNFqKdSY
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)