/anm-hindi/media/media_files/2025/01/06/VzV3eRMnfxr0xKiJLjud.jpg)
Naxalites have carried out IED blast on the vehicle of the jawans
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीजापुर के कुटरू मार्ग में जवानों के वाहन पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है और सूत्रों के मुताबिक हादसे में नौ जवान बलिदान हो गए हैं, साथ ही कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे इस दौरान कुटरु मार्ग में नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हमले में घायल जवानों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है। बस्तर आईजीपी सुंदरराज पी. ने सात जवानों के बलिदान होने की पुष्टि कर दी है। पिकअप में डीआरजी के कई जवान सवार थे। लगभग तीन किलो का आईईडी विस्फोटक था जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं जिसके चलते नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है।