एक करोड़ का इनामी नक्सली ढेर

झारखंड के हजारीबाग जिले में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने सीपीआई-माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Naxal gunned down_COver

Naxalites killed

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखंड के हजारीबाग जिले में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने सीपीआई-माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। सहदेव सोरेन पर एक करोड़ का इनाम था। सहदेव के साथ ढेर किए गए रघुनाथ हेम्ब्रम पर 25 लाख का इनाम था। वो नक्सल कमांडर था। वहीं, कोबरा कमांडो की कार्रवाई में मारे गए एक और नक्सल कमांडर बीरसेन गंझू पर 10 लाख का इनाम था।

इनके पास से तीन एके-47 राइफल और बड़ी तादाद में कारतूस व अन्य चीजें मिली हैं। एनकाउंटर के बाद मौके से नक्सल सहदेव सोरेन, रघुनाथ हेम्ब्रम और बीरसेन गंझू के शव और हथियार मिले। इलाके में और नक्सलियों के होने की संभावना को देखते हुए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।