New Update
/anm-hindi/media/media_files/AmHwuWtZ3wIkdKFewvUc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनआईए ने शुक्रवार यानी आज शाम को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कैडरों को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति से संबंधित मामले की साजिश के सिलसिले में दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
In the Chhattisgarh case relating to the supply of arms and ammunition to cadres of the banned CPI (Maoist), the National Investigation Agency today arrested two more key accused with linkages to the conspiracy: NIA pic.twitter.com/lq31te5Pld
— ANI (@ANI) October 11, 2024