/anm-hindi/media/media_files/2025/10/14/saint-premanand-2025-10-14-11-54-47.jpg)
Saint Premanand
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर प्रयागराज के सुफ़ियान अल्लाहबादी ने मदीना में दुआ मांगी। जानकारी के मुताबिक, सुफ़ियान ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो कह रहे हैं कि 'क्या हिंदू क्या मुसलमान, इंसानियत सबसे बड़ी है।' सुफ़ियान के इस पोस्ट ने हलचल मचा दी है।
मदीना शरीफ की पवित्र मस्जिद में पहुंचे प्रयागराज के रहने वाले सुफ़ियान अल्लाहबादी ने संत के लिए दुआ की। वे दुआ मांगते है कि 'हे अल्लाह, भारत के महान संत प्रेमानंद महाराज को शीघ्र स्वस्थ करें, ताकि वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन जारी रख सकें।' इस दौरान सुफ़ियान ने अपने मोबाइल पर संत का फोटो दिखाते हुए कहा कि संत प्रेमानंद की तबीयत के बारे में खबर मिलने पर वे चिंतित हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं… ❤️
— Waseem Zaidi (@NewsZD) October 13, 2025
पैगंबर हज़रत मुहम्मद ﷺ के घर पहुँची प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ।
प्रयागराज के एक शख़्स ने शेयर किया ये वीडियो।#Madina | #PremanandMaharajpic.twitter.com/ZUUhhKH8T0
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)