/anm-hindi/media/media_files/2025/11/29/mp-2025-11-29-10-45-41.jpg)
MP Shambhavi Chaudhary
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: LJP-रामविलास MP शांभवी चौधरी ने SIR पर रिएक्शन दिया। इस दिन उन्होंने कहा, “SIR एक इंडिपेंडेंट एक्सरसाइज है। एक इंडिपेंडेंट कॉन्स्टिट्यूशनल इंस्टीट्यूशन डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए यह एक्सरसाइज कर रहा है। डेमोक्रेसी में सबसे ज़रूरी अधिकार वोट का अधिकार है। अगर भारतीय नागरिकों के वोट के अधिकार को मजबूत किया जाए, ट्रांसपेरेंट बनाया जाए, डॉक्यूमेंट किया जाए और एक प्रोसेस के तहत लाया जाए, तो यह अच्छी बात है। यह डेमोक्रेसी को मजबूत करना है।
#WATCH | Patna, Bihar | LJP-Ram Vilas MP Shambhavi Choudhary says, "SIR is an independent exercise. An independent constitutional institution is carrying out this exercise to strengthen democracy. The most important right in a democracy is the right to vote. If the right to vote… pic.twitter.com/fxIStxfFG4
— ANI (@ANI) November 28, 2025
हमारे देश में घुसपैठियों को वोट का अधिकार क्यों है? इस इंडिपेंडेंट इंस्टीट्यूशन को ज़बरदस्ती पॉलिटिकल स्ट्रक्चर दिया जा रहा है क्योंकि अपोज़िशन पार्टी को कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर आप किसी प्रॉब्लम के लिए लड़ना चाहते हैं, तो अपनी आवाज़ उठाएँ जहाँ किसी को अधिकारों से वंचित किया जा रहा है या परेशान किया जा रहा है। वे एक इंडिपेंडेंट एक्सरसाइज को ज़बरदस्ती पॉलिटिकल मुद्दा बनाकर अपना फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है।”
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)