Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/27/pseEJXpxGh1aRHFcAJwZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रोहिणी सेक्टर 17 स्थित एक झुग्गी में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग आस पास मौजूद करीब एक दर्जन से अधिक झुग्गियों को अपने चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। तलाशी के दौरान दो शव बरामद किए गए है, अभी तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने का आरोप लगाया है।
#WATCH | Delhi: A fire call was received from Jhuggi near Shri Niketan Apartment, Sector 17 of Rohini area. A total of 20 fire tenders rushed to the site. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/4qMuIB0BIp