New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/11/W08CWdOR8LyhIgIDntuO.jpg)
Durga Parsai arrested in Nepal
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नेपाल पुलिस ने 28 मार्च को काठमांडू में हुए राजशाही समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि काठमांडू के तिनकुने में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल दुर्गा परसाई को उसके बॉडीगार्ड के साथ भारत की सीमा से लगे झापा जिले से पकड़ा गया। परसाई पर राजकीय और संगठित अपराध में शामिल होने का आरोप है।