/anm-hindi/media/media_files/2025/12/04/modi-2025-12-04-11-28-56.jpg)
pm modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के पूर्व डिप्लोमैट महेश सचदेव ने रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के भारत दौरे पर एक मैसेज दिया। उन्होंने कहा, "ये समिट स्ट्रेटेजिक फैसले लेते हैं और सबसे ऊंचे लेवल पर रिश्तों के लिए एक नई दिशा तय करते हैं। अभी 2 दिन पहले, प्रेसिडेंट पुतिन ने क्रेमलिन में प्रेसिडेंट ट्रंप के रिप्रेजेंटेटिव और उनके दामाद के साथ 5 घंटे लंबी मीटिंग की थी। इसलिए ये मुद्दे इस समिट के बैकग्राउंड में रहेंगे। दोनों लीडर शायद इस बारे में सोचेंगे कि ऑयल इक्वेशन को अलग तरीके से कैसे दिखाया जाए। ऐसा लगता है कि दोनों पक्षों ने 2030 तक ट्रेड को $100 बिलियन तक बढ़ाने का फैसला किया है, भले ही ऑयल इक्वेशन गलत हो... दोनों के पास न सिर्फ यूरोप की जियोपॉलिटिक्स पर, बल्कि बड़ी ताकतों: चीन, रूस और US के बीच के हालात, साथ ही साउथ एशिया के हालात पर भी चर्चा करने का मौका होगा।"
#WATCH | Delhi: On Russian President Putin's visit to India, Former Indian diplomat Mahesh Sachdev says, "... These summits take strategic decisions and set a new direction for the relationship at the highest level... Only 2 days ago, President Putin had a 5-hour-long meeting at… pic.twitter.com/A1KnGMcBtA
— ANI (@ANI) December 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)