/anm-hindi/media/media_files/Yf7VWEgr1IS4ZhYoXUNt.jpeg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''वह देश के प्रधानमंत्री हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। वह बेरोजगारी और महंगाई के बारे में कभी बात नहीं करते हैं, जो देश की असली समस्याएं है। उनका एक पसंदीदा काम है विपक्ष के नेताओं में डर पैदा करना और जो लोग नहीं डरते या उनकी पार्टी में शामिल नहीं होते उन्हें वे जेल भेज देते हैं। क्या इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा या महंगाई कम होगी? मुझे लगता है कि बिहार के मुख्यमंत्री भी नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।''
#WATCH | Danapur, Bihar: RJD candidate from Patliputra Lok Sabha seat, Misa Bharti says, "He is the PM of the country and wants to be the PM for the third term and does not talk about unemployment and inflation that is the real issues before the country. He has a favourite… pic.twitter.com/GZNZWNROgC
— ANI (@ANI) May 29, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)