New Update
/anm-hindi/media/media_files/YSwrnLoWatMHfd8ceRze.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की इमारत में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा "यह राज्य का विषय है। वहां जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पानी का बहाव बहुत अधिक था। इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है"।
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: "It’s a state subject. What has happened there is very unfortunate. The flow of water was very high. Delhi government is responsible for it,” says Union Minister of Housing and Urban Affairs Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) during a press… pic.twitter.com/xqeS4q9XT3
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024