New Update
/anm-hindi/media/media_files/Qs7UPQF2LLI8M7vG4Lbl.jpeg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज रांची के कडारू इलाके में राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "बेशक हमने कई खामियां देखी हैं।
एक तो भाजपा शासन के दौरान अतिरिक्त नमक और चीनी की जब्ती है, जो अब गोदाम नंबर 3 में सड़ रही है। हमने इसे सील कर दिया है। हम इस मामले की सतर्कता जांच भी करेंगे।"