डीआईजी के साथ पकड़ा गया बिचौलिया आईपीएस

बिचौलिये कृष्णू के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड में पकड़े गए। बिचौलिये कृष्णू शारदा की शनिवार को कई नई तस्वीरें सामने आई हैं। सीबीआई ने कृष्णू की व्हाट्सएप चैट खंगाली हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिचौलिये कृष्णू के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड में पकड़े गए। बिचौलिये कृष्णू शारदा की शनिवार को कई नई तस्वीरें सामने आई हैं। सीबीआई ने कृष्णू की व्हाट्सएप चैट खंगाली हैं। जानकारी के मुताबिक पंजाब के कई नेताओं, से उसकी बात होती थी। इनमें वो पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, आईपीएस मुखविंदर सिंह छीना, आईएएस वरुण रूजम, आईपीएस गुरसिमरत सिंह ढिल्लों, डीएसपी दविंदर कुमार अत्री के साथ है।