New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/14/nMVLR2PBw6QGJyoSmY6U.jpg)
Metro will run on seven more routes
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने 2035 तक उन्नाव समेत सात और रूटों में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की योजना बनाई है। उन्नाव तक मेट्रो विस्तार से वहां की बड़ी आबादी को इसकी सुविधा मिलेगी। 74.92 किलोमीटर के नए रूटों के लिए कॉरपोरेशन ने राइट्स संस्था के साथ सर्वे पूरा कर लिया है। निर्माण की अनुमानित लागत 34276.61 करोड़ रुपये आंकी गई है।