New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/17/LUFk7avJKkILfKFjYAzz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "इस कानून के बाद हमारे कई कब्रिस्तान, मदरसे और मस्जिदें ध्वस्त हो जाएंगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।" इसके बाद प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, "वक्फ कोई छोटा मुद्दा नहीं है। मुसलमान देश को एकजुट रखते हैं, अगर उन्हें खत्म कर दिया गया तो पूरा देश टूट जाएगा।"
#WATCH | Srinagar, J&K | On Waqf (Amendment) Act, PDP chief Mehbooba Mufti says, "After this Act, many of our graveyards, madrasas and mosques are being demolished - and no action is being taken against the demolition. I think the prime minister should intervene in this. Waqf is… pic.twitter.com/naRfRzbpbo
— ANI (@ANI) April 17, 2025