/anm-hindi/media/media_files/2025/09/12/whatsapp-image-2025-13-2025-09-12-12-52-07.jpeg)
Mauritius Prime Minister
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने काशी दौरे के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, यहां पत्नी संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। बाबा के दर्शन कर वे काफी पसन्न दिखे।
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम व आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सुबह से गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक नगर निगम के वाहनों से पानी का छिड़काव किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन घंटे का रूट डायवर्जन भी किया गया।
MEA spokesperson Randhir Jaiswal (@MEAIndia) posts, "PM Dr. Navinchandra Ramgoolam @Ramgoolam_Dr of Mauritius, offered prayers at the sacred Kashi Vishwanath Dham in Varanasi. A visit reflecting the deep cultural and civilizational bonds that unite 🇮🇳 and 🇲🇺." pic.twitter.com/DmgpI7jmVj
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)