/anm-hindi/media/media_files/2025/08/28/plywood-factory-2025-08-28-18-16-31.jpg)
plywood factory in fire
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुराना सहारनपुर रोड स्थित सत्संग भवन के पास एक प्लाईवुड फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि पास जाना भी मुश्किल हो गया। फैक्ट्री में मौजूद अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे, जिससे आग पर काबू पाना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया।
धुएं का गुबार करीब 5 किलोमीटर दूर तक देखा गया और आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियाँ, एंबुलेंस और SDRF की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं।
सौभाग्यवश, सभी कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। स्थिति गंभीर बनी हुई है, और जल्द आग पर नियंत्रण न पाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)