/anm-hindi/media/media_files/2025/06/10/jyFsOxC0kq3s8Lvb4KQw.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल के फ्लैट में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा द्वारका सेक्टर 13, सबद सोसाइटी एमआरवी स्कूल के पास बिल्डिंग में हुआ। हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत भी हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने द्वारका में हुए हादसे पर दिल्ली की रेखा सरकार पर निशाना साधा। एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि द्वारका में आग लगी, पिता अपने दो बच्चों के साथ मारे गए। इससे पहले बवाना की झुग्गियों में आग लगी। फायर ब्रिगेड देर से पहुंची तो दो बच्चे जिंदा जल कर मर गए। आखिर चार इंजन की सरकार वाली मुख्यमंत्री कहती हैं हमने आग बुझाने के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं।
द्वारका में आग लगी, पिता अपने दो बच्चों के साथ मारे गए
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 10, 2025
इससे पहले बवाना की झुग्गियों में आग लगी, फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, दो बच्चे ज़िंदा जल कर मर गए
चार इंजन की सरकार वाली मुख्यमंत्री कहती हैं हमने आग बुझाने के लिए बेहतर इंतज़ाम किए हैं pic.twitter.com/x9xeeym9YY
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)