जहाज में लगी भीषण आग!

 ओमान की खाड़ी में मिशन पर गए भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर को एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिली, जिसके बाद जहाज ने तुरंत कार्रवाई की और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire breaks out

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओमान की खाड़ी में मिशन पर गए भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर को एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिली, जिसके बाद जहाज ने तुरंत कार्रवाई की और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 13 भारतीय नौसैनिक और 5 चालक दल के सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। पुलाऊ ध्वज वाला एमटी यी चेंग 6 गुजरात के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था, जब रविवार को उसने संकट की सूचना दी। जहाज पर 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे।