New Update
/anm-hindi/media/media_files/9koSaxFB9IXhFd7Kay4H.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में मुंबई के दादर इलाके में स्थित चित्रा सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग सिनेमा हॉल की कैंटीन में लगी थी। यह आग इलेक्ट्रिक स्टोव, खाद्य पदार्थों, बिजली के प्रतिष्ठानों और तारों तक ही सीमित थी। सुरक्षा चिंताओं के कारण एमएफबी ने थिएटर को खाली करा लिया।
Maharashtra | A fire broke out in Chitra Cinema Hall located in the Dadar area of Mumbai. Fire brigade officials reached the spot as soon as the fire was reported. No injury reported in this fire incident so far. The fire broke out in the canteen of the cinema hall. It is…
— ANI (@ANI) July 28, 2024