रूह कंपा देने वाला खौफनाक तबाही !

सबकुछ इतना खौफनाक, वीभत्स और इतना दुखद कि देख-सुनकर रूह कांप जाए। सूत्रों के मुताबिक तबाही में मौतों का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है। अब भी करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Devastation in Kishtwar

Devastation in Kishtwar

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : किश्तवाड़ के चिशोती में बादल फटने के बाद आई तबाही कैसी थी, उसकी ये कुछ झलक है। तबाही के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। लोगों की जुबां पर दर्द भरे किस्से हैं।

बिजली जैसी तेजी से बढ़ता मलबा। ढहते मकान, गिरते पेड़, सब तेजी से मलबे के साथ मिलकर आगे बढ़ते हुए। कहीं खून से लथपथ शव, कहीं टूटी पड़ीं पसलियां तो कहीं कटे अंग बिखरे पड़े हुए। सबकुछ इतना खौफनाक, वीभत्स और इतना दुखद कि देख-सुनकर रूह कांप जाए। सूत्रों के मुताबिक तबाही में मौतों का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है। अब भी करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गांव में हर तरफ तबाही का मंजर है। जिस तरह से तबाही का मंजर है, उससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।