एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चाकुलिया के भालुकबिंदा गांव में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को स्मारक स्थल पर शहीद स्वतंत्रता सेनानी चानकु महतो की मूर्ति का अनावरण किया। शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद चानकु महतो का 169 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्मारक स्थल के समीप एक सभा का आयोजन किया गया l
/anm-hindi/media/post_attachments/9227d8ba-af9.jpg)
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीद चानकु महतो ने अपने साथियों के साथ संगठित होकर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया l उन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया l ऐसे शहीदों का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगी और समाज के लोग शहीदों से प्रेरित होकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को याद रखेंगे l वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि शहीदों ने देश की सुरक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर लड़ाई लड़ते हुए अपना बलिदान दिया l हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे शहीदों को चिन्हित कर इतिहास में उनका नाम दर्ज करने का कार्य कर रहे हैं l वहीं विशिष्ट अतिथि उड़ीसा से राज्यसभा सांसद ममता महंता ने कहा कि शहीदों के शहादत दिवस को प्रतिवर्ष बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाए और राज्यपाल महोदय से मेरा आग्रह है की इतिहास में ऐसे शहीदों का नाम भी दर्ज किया जाए l सभा के पश्चात झुमुर संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l जिसमें पश्चिम बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो ने भी भाग लिया l इस अवसर पर उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम अनिकेत सचान, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, सीओ नवीन पुरती, बीडीओ आरती मुंडा, समिति के अमित महतो, हरिशंकर महतो, मनोरंजन महतो, दिलीप महतो, गिरीश चंद्र महतो, चंदन महतो जिला पार्षद धरित्री महतो, जगन्नाथ महतो, सतदल महतो, पार्थ महतो, उत्तम महतो समेत कई लोग मौजूद थे।
/anm-hindi/media/post_attachments/27870343-a01.jpg)
निर्धारित समय से करीब आधे घंटे पूर्व ही महामहिम राज्यपाल का कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ l आगमन के साथ ही राज्यपाल को गॉड आफ ऑनर दिया गया l इसके बाद पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार राज्यपाल के चरण धोकर उनका स्वागत किया गया l मूर्ति अनावरण के पश्चात राज्यपाल को पारंपरिक नृत्य मंडली के साथ सभा स्थल तक लाया गया l
हजारों मरीजों के मसीहा बने सपन महतो ने सभा का किया संचालन, वर्तमान में झारखंड राज्य में ब्लड की कमी से जूझने वाले हजारों मरीज के लिए ब्लड की व्यवस्था कर जीवन बचाने वाले सपन महतो के द्वारा सभा का संचालन किया गया l वही स्वागत भाषण भानुप्रिया महतो के द्वारा किया गया, जबकि सभा का शुभारंभ और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया l
कार्यक्रम में चाकुलिया के लघु उद्योग संघ के द्वारा महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें बंद पड़े चाकुलिया एरोड्रम का जीर्णोद्धार कर इसका उपयोग कार्गो एयरपोर्ट के रूप में करने की मांग की गई।वही चाकुलिया में औद्योगिक विकास को बढ़ाने की भी मांग की गई। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया संकल्प शाखा की ओर से भी विज्ञापन राज्यपाल को दिया गया। ज्ञापन में चाकुलिया में 100 बेड के अस्पताल का निर्माण करने और चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में लघु उद्योग संघ के सचिव दीपक कुमार झुनझुनवाला, राजेश लोधा, संजय लोढ़ा, विक्रम लोढ़ा, अमितेश रुंगटा, देव अग्रवाल समेत कई लोग शामिल थे l