शादी करो लेकिन लिमिट में, नहीं तो जाओगे जेल

इस मौके पर सूबे के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर मैं असम में दोबारा सत्ता में आता हूं तो पहले सत्र में हम असम में यूसीसी लाएंगे। बहुविवाह विरोधी अधिनियम असम में यूसीसी की ओर पहला कदम है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Marry within limits, otherwise you will go to jail

Marry within limits, otherwise you will go to jail

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: असम विधानसभा में एक ऐसा विधेयक पारित हुआ है जिसके तहत अगर कोई बहुविवाह करता है तो उसे सात साल की जेल हो सकती है।

साथ ही पीड़ित को 1.40 लाख रुपये मुआवजा देने का भी पड़ सकता है। इस फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला कहा जा रहा है। इस मौके पर सूबे के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर मैं असम में दोबारा सत्ता में आता हूं तो पहले सत्र में हम असम में यूसीसी लाएंगे। बहुविवाह विरोधी अधिनियम असम में यूसीसी की ओर पहला कदम है।