/anm-hindi/media/media_files/2025/08/26/whatsapp-image-2025-11-2025-08-26-11-41-59.jpeg)
Maratha reservation movement
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए घोषणा की है कि 29 अगस्त से मुंबई के आजाद मैदान में वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उनके इस ऐलान ने राज्य की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
इसी बीच, भाजपा नेता और मुख्य प्रवक्ते केशव उपाध्ये ने आंदोलन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है, और यह पर्व हर घर में उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाता है। ऐसे समय में जरांगे पाटिल द्वारा आंदोलन शुरू करना, आम लोगों के जीवन और उत्सव के माहौल को बाधित कर सकता है। उन्होंने अपील की कि आंदोलन स्थगित किया जाए ताकि मुंबई का सामान्य जीवन प्रभावित न हो और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
उभ्या महाराष्ट्राचे आराध्य दैवत असलेल्या श्रीगणेशाचे आगमन उद्या होत आहे. महाराष्ट्रातील घराघरात हा गणेशोत्सव उत्साहात साजरा केला जातों
— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) August 26, 2025
महाराष्ट्रातील घराघरात गौरी गणपतीच्या आगमनाने आनंदाचे मांगल्याचे वातावरण आहे. मराठा समाज हा उत्सव मोठ्या भाविकतेने साजरा करतो. नेमक्या अशाच…
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)