/anm-hindi/media/media_files/2024/12/16/qAgfLR4ZnqEgYgzT11On.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी बीच आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को स्कूल, बिजली, अस्पताल पर काम करने की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने सरकारी अस्पतालों पर काम किया और उन्हें बेहतर बनाया। अब 24 घंटे बिजली आती है, बिजली का बिल शून्य है, सरकारी स्कूल अब शानदार हैं।
आगे कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जो भी जिम्मेदारियां दी थीं, उन्होंने उन्हें बखूबी निभाया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लोगों ने अमित शाह और भाजपा को कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी। लेकिन उनके पद पर रहते हुए क्या हुआ? कानून व्यवस्था बिगड़ गई, हत्याएं हो रही हैं। गोलीबारी हो रही है। इसलिए, लोगों को लगता है कि अमित शाह कानून व्यवस्था को संभालने में असमर्थ हैं।
#WATCH | AAP leader & party candidate from Jangpura for Delhi Election 2025, Manish Sisodia says, "On law & order in Delhi, he says, "...People of Delhi gave the responsibility to Kejriwal ji to work on the schools, electricty, hospitals. He worked on government hospitals and… pic.twitter.com/pm6aDJjzWS
— ANI (@ANI) December 16, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)