New Update
/anm-hindi/media/media_files/IEIp39NvIeQyaqnrJXEF.jpg)
स्टाफ रिपोटर ,एएनएम न्यूज़ : आज गणेश चतुर्थी का त्योहार है। नागपुर के श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में सुबह की आरती और प्रार्थना की जाती है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण 31 फीट ऊंची विदर्भ मथाडी कामगार गणेश उत्सव की मूर्ति है। यह मंदिर नागपुर के लोगों के लिए बहुत पवित्र है।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस तक सभी इस मंदिर में आशीर्वाद लेने आते हैं। यह मंदिर 250 वर्ष से भी अधिक पुराना है जो अत्यंत जागृत है।
#WATCH | Maharashtra: Morning 'aarti' and prayers being performed at the Shri Ganesh Mandir Tekdi in Nagpur, on #GaneshChaturthi festival. pic.twitter.com/jnWyQhPXVj
— ANI (@ANI) September 7, 2024