/anm-hindi/media/media_files/2025/04/16/pWHokvg8LLGxTWoUm9rd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "हमने एक संगठन से दूसरे संगठन को चलाने के लिए पैसे उधार लिए, इसमें क्या समस्या है? पंडित नेहरू द्वारा शुरू किया गया अखबार जब हम सत्ता से बाहर हुए तो बंद हो गया। हमने बस इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की। अब वे (बीजेपी) अपने संगठन का विस्तार कर रहे हैं, पिछले 8-9 सालों में इतना पैसा कहां से आया।"
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka: Over ED chargesheet against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi in National Herald case, Congress President Mallikarjun Kharge says, "... We borrowed money from one organisation to run another, what is wrong with it? The paper started by Pt Nehru was… pic.twitter.com/s0FWNHqHtI
— ANI (@ANI) April 16, 2025