/anm-hindi/media/media_files/2025/11/04/train-accident-2025-11-04-17-32-45.jpg)
train accident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ। हावड़ा रूट पर एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, कई लोगों की मौत हो गई है। रेल प्रशासन ने तुरंत बचाव दल और चिकित्सा दल घटनास्थल पर भेजे। स्थानीय प्रशासन भी मदद के लिए पहुँच गया। हादसे के कारण पूरे रूट पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं। यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की जा रही है।
कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य घायल भी हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Passenger train collides with a goods train on the Bilaspur–Howrah route, causing multiple coaches to derail in Chhattisgarh. Casualties feared.
— 𝐆𝐮𝐥𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐫𝐨𝐡𝐢 (@SirohiGulshan) November 4, 2025
Head-on Collision between Freight stationary Goods & Korba Passenger train, Reports of 6 Deaths, over 20 injured in this train… pic.twitter.com/5H4PZUcR1P
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)