पैराग्लाइडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा

उड़ान के दौरान महिला टूरिस्ट सहित पैराग्लाइडर पायलट दाड़नू में बिजली के तारों में उलझ गया। इसके चलते पायलट और पर्यटक दोनों ही पैराग्लाइडर के सहारे करीब 40 फीट की ऊंचाई पर लगभग तीन घंटे तक लटके रहे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Paragliding

Paragliding

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रुनाग का एक पैराग्लाइडर पायलट एक महिला टूरिस्ट के साथ उड़ान भरते समय मुश्किल में पड़ गया, हालाँकि एक बड़ा हादसा टल गया।

उड़ान के दौरान महिला टूरिस्ट सहित पैराग्लाइडर पायलट दाड़नू में बिजली के तारों में उलझ गया। इसके चलते पायलट और पर्यटक दोनों ही पैराग्लाइडर के सहारे करीब 40 फीट की ऊंचाई पर लगभग तीन घंटे तक लटके रहे। बाद में पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों ने उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा।