New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/29/mahua-moitra-2025-06-29-12-53-08.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता में एक लॉ कॉलेज में हुई गैंगरेप की घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो वरिष्ठ नेताओं की विवादित टिप्पणियों ने पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने साफ कहा है कि महिलाओं के प्रति नफरत किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है, फर्क बस इतना है कि टीएमसी ऐसी 'घिनौनी' टिप्पणियों की निंदा करती है, चाहे वह कोई भी करे।
Misogyny in India cuts across party lines. What differentiates @AITCofficial is that we condemn these disgusting comments no matter who makes them. https://t.co/2AQ59fQK4w
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 28, 2025