/anm-hindi/media/media_files/s3zV4kCJz12FFpAoHEmK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान पर तंज कसते हुए मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, "हरियाणा में फैसले के लिए पीएम मोदी को मेरी शुभकामनाएं। यह पीएम मोदी में लोगों के विश्वास की जीत है। यह दर्शाता है कि हरियाणा के लोगों ने सब कुछ खारिज कर दिया है और विकास की राजनीति को स्वीकार किया है। जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत हुई है। कहा जाता था कि धारा 370 हटने के बाद खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुए। यह पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा है, जो सोचता था कि जम्मू-कश्मीर पर सिर्फ सेना का ही नियंत्रण है।"
#WATCH | Mumbai: On Haryana and J&K assembly election results, Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis says, "My greetings to PM Modi for the verdict in Haryana... This is the victory of people's faith in PM Modi. It shows that the people of Haryana have rejected everything and… pic.twitter.com/swsO0JtRTL
— ANI (@ANI) October 8, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)