New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/26/tvk-vijoy-2025-09-26-18-13-17.jpg)
High Court issues notice to Vijay
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चेन्नई में मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेता और तमिलगा वेत्रि कझगम यानी टीवीके के प्रमुख विजय को नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, यह नोटिस चेन्नई की संस्था ‘थोंडई मंडला सांड्रोर धर्म परिपालना सभई’ की अपील पर जारी किया गया, जिसने टीवीके के झंडे के उपयोग को चुनौती दी है। संस्था का आरोप है कि विजय की पार्टी का झंडा उनके ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन करता है।
थोंडई मंडला सांड्रोर धर्म परिपालना सभई ने यह दावा किया है कि विजय की पार्टी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा झंडा उनके संगठन से मिलता-जुलता है। उनका कहना है कि टीवीके को इस झंडे का इस्तेमाल रोकना चाहिए क्योंकि इससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)