LPG सिलेंडर के दाम में फिर कटौती! चेक करें नई कीमत

ऑयल मार्केटिंग कॉरपोरेशन के निर्देशानुसार आज से एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कमी कर दी गई है। इस फैसले के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
lpg gas

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑयल मार्केटिंग कॉरपोरेशन के निर्देशानुसार आज से एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कमी कर दी गई है। इस फैसले के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। नई कीमत के अनुसार इस बार दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत करीब 1665 रुपये होगी, जो आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी होगी। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बदलाव के चलते कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1769 रुपये (करीब 57 रुपये कम) और घरेलू गैस की कीमत 879 रुपये (कीमत अपरिवर्तित) हो गई है।