जैकलीन फोरेरो की कहानी:  प्यार न तो धर्म देखता है, न सरहदें और न ही उम्र का फासला

प्यार न तो धर्म देखता है, न सरहदें और न ही उम्र का फासला। हाल ही में दो ऐसी कहानियां सामने आई हैं जिन्होंने, इस कहावत को सच कर दिखाया है। एक तरफ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Story by Jacqueline Forero

Story by Jacqueline Forero

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्यार न तो धर्म देखता है, न सरहदें और न ही उम्र का फासला। हाल ही में दो ऐसी कहानियां सामने आई हैं जिन्होंने, इस कहावत को सच कर दिखाया है। एक तरफ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और दूसरी तरफ टेक्सस (अमेरिका) से 14,800 किमी का लंबा सफर तय कर आंध्र प्रदेश के एक गांव पहुंची जैकलिन फोरेरो। दोनों महिलाओं की कहानियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हुए भी एक अजीब समानता रखती हैं। दोनों को ही तलाश थी प्यार की, जो उन्हें वहां ले गई जहां, शायद उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। 

सरहद पार करने वाली ‘सीमा और जैकलीन’  

सीमा हैदर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं हैं। पाकिस्तान की नागरिक, नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई और वजह था प्यार। ठीक ऐसी ही कहानी है टेक्सस की रहने वाली जैकलिन की भी है। दुनिया के दूसरे छोर पर अमेरिका की जैकलिन फोरेरो भी एक कठिन दौर से गुजर रही थीं।  उन्होंने साल 2021 में जंगल की आग में सब कुछ खो दिया था. जैकलिन का घर जलकर तबाह चुका था और पति से भी तलाक हो चुका था। हालांकि इस अकेलेपन और टूटे विश्वास के बीच भी उन्हें उम्मीद थी कि कोई तो होगा जो उसके खालीपन को समझेगा और फिर एक दिन, इंस्टाग्राम पर एक साधारण से ‘Hi’ ने उनकी जिंदगी बदल दी। 

जैकलीन और चंदन की मुलाकात इंस्टाग्राम पर ही हुई थी। सबसे पहला मैसेज जैकलीन ने भेजा था, जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और कुछ ही महीनों में दोनों को एक दूसरे से इतना प्यार हो गया कि जैकलीन चंदन से मिलने भारत आ पहुंची। इस लव स्टोरी में खास बात ये भी है कि जैकलीन चंदन से 9 साल बड़ी हैं और तलाकशुदा हैं। इन दोनों कहानियों में एक बात कॉमन है और वह है प्यार का जुनून। दोनों महिलाओं ने ही अपने प्यार को पाने के लिए सरहदें पार करने का रिस्क लिया। एक ने गैरकानूनी रास्ता अपनाया तो दूसरी ने कानूनी, लेकिन बेहद लंबा और भावनात्मक सफर तय किया। एक के फैसले पर सवाल खड़े हुए तो दूसरी की कहानी एक प्रेरणा बन रही है।