/anm-hindi/media/media_files/2025/09/10/love-jihad-2025-09-10-18-30-35.jpg)
Love Jihad law passed
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कल राजस्थान विधानसभा में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून पारित हुआ। इस बार इसी मुद्दे पर बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कल हमारी सरकार जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक सख्त कानून लेकर आई, जो विधानसभा में पारित हो चुका है। दरअसल, कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण ही ये अवैध धर्मांतरण करने वाले समूह इतने लंबे समय तक सक्रिय रहे। इस कानून के बनने से उनकी गतिविधियों पर रोक लगेगी।"
इसके बाद लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा, "पिछली सरकार के दौरान 'लव जिहाद' एक बड़ी समस्या बन गया था और साइबर अपराध भी इसमें शामिल था। यह जारी नहीं रहेगा। या तो वे अपनी गतिविधियां बंद कर दें, या फिर जेल का दरवाजा उनका इंतजार कर रहा है।"
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "... Yesterday, our government brought a strict law against forced conversion, which was passed by the assembly... These people have always done appeasement... Due to the appeasement policies of Congress, gangs involved in… pic.twitter.com/gp5FIxUxJR
— ANI (@ANI) September 10, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)