7 महीने की प्रेग्नेंसी में उठाया 145 किलो वजन, जीता मेडल

ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल सोनिका यादव ने अद्वितीय प्रदर्शन कर सबको प्रेरित किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Delhi

Lifted 145 kg while seven months pregnant

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल सोनिका यादव ने अद्वितीय प्रदर्शन कर सबको प्रेरित किया। सात महीने की गर्भवती होने के बावजूद, सोनिका ने कुल 145 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में सोनिका ने 125 किग्रा स्क्वॉट, 80 किग्रा बेंच प्रेस और 145 किग्रा डेडलिफ्ट उठाकर अपनी ताकत और हौसले का परिचय दिया।उनके इस साहसिक और प्रेरक प्रदर्शन को पुलिस विभाग और खेल जगत दोनों तरफ से सराहा जा रहा है।