/anm-hindi/media/media_files/2025/05/25/vm2mqTLJbMLUDXWmy2KL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल तट से करीब 38 नॉटिकल मील दूर समुद्र में समुद्री ईंधन लेकर जा रहा लाइबेरिया का एक कंटेनर जहाज शनिवार दोपहर एक तरफ झुक गया। जानकारी के मुताबिक, जहाज में भरा ईंधन समुद्र में फैल गया। इसे लेकर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि समुद्र तट पर बह कर आए कंटेनर या तेल न छुएं। क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) राहत व बचाव कार्य में लगा है। बताया जा रहा है कि रात आठ बजे तक तटरक्षक बल ने चालक दल के 21 सदस्यों को बचा लिया।
#WATCH | Visuals of the Search and Rescue Operations underway for distressed Liberia-flagged container vessel MSC ELSA 3. As of 2000 hrs, 21 crew members had been rescued, and 3 crew (Captain, Chief engineer, and second engineer) remain onboard to facilitate planned salvage… https://t.co/NcvDr42n6Cpic.twitter.com/TD0renZnzM
— ANI (@ANI) May 25, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)