New Update
/anm-hindi/media/media_files/IC059BnnoqJ5ls0nymHu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बीच शिव सेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मोर्चा खोला। प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, ''यह विरोध बजट में भेदभाव के खिलाफ है। सभी विपक्ष शासित राज्यों को नजरअंदाज किया गया है... कल के बजट में हमने प्रधानमंत्री की महाराष्ट्र विरोधी योजना देखी। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला राज्य है, फिर भी हमें बदले में अपना हिस्सा नहीं मिलता है।"
#WATCH | Delhi | On leaders of the INDIA bloc protesting against Union Budget 2024, Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi says, "This protest is against the discrimination in the budget. All the opposition-ruled states have been ignored... We witnessed 'PM Maharashtra… pic.twitter.com/oE1ea6TOWZ
— ANI (@ANI) July 24, 2024