New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/20/31goFDaC0FvJ67EfYItl.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देर रात को अतुल कटारिया चौक पर एक फर्नीचर शाेरूम में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक करीब 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस स्थान पर यह घटना हुई उससे चंद कदमों की दूरी पर ही एयरफोर्स स्टेशन है। इस घटना से निपटने के लिए सिविल डिफेंस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। दमकल अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन इस आग में शोरूम का टॉप फ्लोर जलकर राख हो गया। चश्मदीद अंकित की मानें तो आग की लपटें करीब 10 फीट उंची तक दिखाई दी हैं। दमकल की गाड़ियों ने भी आग बुझाने के लिए करीब 50 चक्कर पानी भरने में लगाए हैं।