/anm-hindi/media/media_files/2025/08/30/landslide-in-reasi-2025-08-30-12-10-52.jpg)
Landslide in Reasi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है।
भूस्खलन के कारण एक मकान पूरी तरह से मलबे में दब गया, जिसमें परिवार के सभी सदस्य फंस गए थे। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इलाके के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।
Seven feared dead as landslide flattens residential house in Mahore area of Jammu and Kashmir's Reasi district, say officials #Reasi#Landslide#JammuKashmirpic.twitter.com/0VXydKoaGy
— Rajouri News Channel (@Rajourinews) August 30, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)