/anm-hindi/media/media_files/2025/09/04/whatsapp-image-2025-11-2025-09-04-11-00-23.jpeg)
Landslide
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। तीन दिन के अंदर जिला मुख्यालय में भूस्खलन की चौथी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे कुल्लू में भूस्खलन हुआ। मलबे के साथ भारी चट्टाने आ गिरी हैं। इसकी चपेट में आने से इनर अखाड़ा बाजार में दो घरों में नुकसान हुआ है। मौके पर एनडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
अभी तक दो महिलाओं समेत तीन लोगों को बचाया गया है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक मृतक को भी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया है।
इसके अलावा एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूर अभी भी घर के अंदर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। एडीसी कुल्लू अश्विनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh | Search and rescue operations underway as landslide hits Kullu district. The debris fell on houses. People feared trapped.
— ANI (@ANI) September 4, 2025
(Visuals from a residential area in the Akhara Bazar) pic.twitter.com/OtUBhkaI7C
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)