New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/27/QWqTPfSYR5nsyyV964Fz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेज प्रताप यादव को लेकर जारी तनातनी के बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के घर में किलकारी गूंजी है। जानकारी के मुताबिक, लालू दूसरी बार दादा बन गए हैं। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेज को लेकर जारी बवाल के बीच लालू परिवार में खुशियां आई हैं।
आज हमारे परिवार के घर - आँगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री - भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ - साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई 🎊🎉
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025
हमारे परिवार में यूँही खुशियाँ आती रहें और पापा - माँ… pic.twitter.com/Jvu04UGsTr
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)