New Update
/anm-hindi/media/media_files/NqozpRXgz7icYTcj8cAd.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश का प्रत्येक नागरिक हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुआ। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अहमदाबाद शहर ने एक नया इतिहास रचा।'' मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में आज लाखों लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says, "On the call of Prime Minister Modi, every citizen of the country from Kashmir to Kanyakumari is associated with the Har Ghar Tiranga Abhiyan... Today the city of Ahmedabad has created a new history under the… pic.twitter.com/4ekgXOdhZn
— ANI (@ANI) August 13, 2024