/anm-hindi/media/media_files/2025/11/22/kunal-2025-11-22-19-37-15.jpg)
Kunal Ghosh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कुणाल घोष ने स्पेशल इलेक्टोरल रोल रिवीजन (SIR) एक्सरसाइज को लेकर देश भर में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) पर पड़ रहे दबाव और सुसाइड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूरी एक्सरसाइज को 'अनरियलिस्टिक' बताया और इसका तुरंत विरोध करने की कसम खाई।
उन्होंने कहा, "सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात में भी BLOs के सुसाइड की खबरें आ रही हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
फिर उन्होंने कहा, "यह पूरा सिस्टम अनरियलिस्टिक है। यह ग्रासरूट पोजीशन है। जिस काम को पूरा होने में दो साल लगते हैं, वह दो महीने में कैसे पूरा हो सकता है?"
#WATCH | Kolkata | On the SIR, TMC leader Kunal Ghosh says, "...Not only in Bengal, but also in Rajasthan, Tamil Nadu and Gujarat, reports of BLO (Booth Level Officers) suicides are coming in. This is very unfortunate. Chief Minister Mamata Banerjee condemned and opposed this… pic.twitter.com/NxJGwFggHs
— ANI (@ANI) November 22, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)