पूर्व सांसद के PA का मर्डर!

शिअद के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए रहे कुलदीप सिंह मुंडियां का शुक्रवार देर रात धांधरा रोड के पास दो सौ फुटी रोड पर कार सवारों ने तेजधार हथियारों के साथ कत्ल कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
muder

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिअद के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए रहे कुलदीप सिंह मुंडियां का शुक्रवार देर रात धांधरा रोड के पास दो सौ फुटी रोड पर कार सवारों ने तेजधार हथियारों के साथ कत्ल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे। रास्ते में कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और कार से निकालकर तब तक वार करते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। जिस समय आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे आसपास कई लोग आ-जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी आरोपियों को रोकने और उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं की।