New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/08/7XTDTIrXqAAFnJRckXBm.jpg)
KIIT suicide case: 1 thousand Nepali students returned to campus
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भुवनेश्वर के केआईआईटी विश्वविद्यालय में बीटेक छात्रा की आत्महत्या मामले की जांच एनएचआरसी और ओडिशा पुलिस द्वारा की जा रही है। अब जांच के बीच 1 हजार नेपाली छात्र वापस कैंपस लौट आए हैं। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर स्थित विश्वविद्यालय में छात्रा की मौत को लेकर 16 फरवरी को हुई अशांति के मद्देनजर 1100 नेपाली छात्र परिसर छोड़कर चले गए थे। संस्थान के प्रबंधन ने बयान जारी कर बताया है कि इनमें से ज्यादातर छात्र वापस लौट आए हैं।