आज से केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद !

इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित जनपद का प्रशासनिक अमला भी उपस्थित रहा। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kedarnath Temple

Kedarnath Temple

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केदारनाथ धाम के कपाट आज भाई दूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिए गए। सुबह 8:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के बीच बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाटों को श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बंद किया गया।

इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित जनपद का प्रशासनिक अमला भी उपस्थित रहा। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए रवाना हुई, जहां बाबा केदार अगले छह महीनों तक विराजमान रहेंगे।