/anm-hindi/media/media_files/2024/10/22/w3lBx9m5zmDXfmn3IGUR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। इस बीच, करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई का सामना करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में भी बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया था।
करणी सेना के अध्यक्ष के राज शेखावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से भिड़ने वाले पुलिस को 1,11,11,111 रुपए देने का दावा किया है। उन्होंने कहा, 'हमारे अमूल्य रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई से भिड़ने वाले क्षत्रिय करणी सेना को 1,11,11,111 रुपए दिए गए। हम इनाम देंगे और उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी होगी। जय नहीं जीती'।
जो पुलिसकर्मी आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को @RRKarniSena की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा@IAMRAJSHEKHAWATpic.twitter.com/QnTEwGAi9j
— Karni Sena (@RRKarniSena) October 21, 2024